खिरहनी चौकी थाना कोतवाली पुलिस की अवैध शराब और महुआ लहान के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, चुनावी आदर्श आचार संहिता में लगातार पुलिस की कार्यवाही

कटनी पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अशीष शर्मा एवं चौकी प्रभारी खिरेनी फाटक के नेतृत्व में अवैध शराब एवं महुआ लहान के विरुद्ध  बड़ी कार्यवाही की गई।

बता दे की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में खिरेहनी चौकी एवं कोतवाली की संयुक्त टीम गठित कर चौकी खिरहनी फाटक क्षेत्र के आधारकाप में दबिश दी गई जहा 10 लीटर अवैध हांथ भट्ठी की शराब कीमत 4000 हजार रुपए जब्त कर अवेध शराब के विक्रय में पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया,इसके साथ ही 12 कंटेनर गुम्मा ,मात्रा 200 किलोग्राम महुआ लहान को नस्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 22 हजार रुपए आंकी गई। लोकसभा चुनावी आदर्श आचार संहिता एवम होली के त्यौहार के मद्दे नजर पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING