



चुनावी आदर्श आचार संहिता के चलते कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले के सभी थाना एवम चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने निर्देशित किया है जिसके पालन में कुठला पुलिस ने हार जीत पर दाव लगाते एक दर्जन जुआड़ीयो को पकड़ा है कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पहरुआ वेयर हाउस के सामने कुछ लोग जुआ का फड लगाकर बैठे है और जुआड़ी तास की 52 परी पर हार जीत का दाव लगा रहे है सूचना पर कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे द्वारा बताए गए स्थान पर थाना टीम को भेजा जहाँ पर एक दर्जन लोग दो अलग अलग बिछी विसात पर हार जीत का दाव लगा रहे थे जिनको घेरा बंदी कर कुठला पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए जुआडियों में रविशंकर, समरजीत सिंह,सुनील विनोद,रिषभ,समीर, श्रीधर, उपेन्द्र प्रताप, रवि, अजय उर्फ अज्जू अभिषेक,अखिलेश सभी निवासी कटनी के बताए गए हार जीत का दाव (जुआ) खेलते हुये मिले जिनके पास से एक फड़ में जुआडियो से 25000 एवं दूसरे फड़ में जुआड़ियो से 36000 हजार रुपये कुल 61000 रुपये मिले दोनो फड़ से तास के 52 पत्तो को पुलिस ने जप्त किया है।
इस पूरी कार्यवाही में विशेष भूमिका रही :
थाना प्रभारी कुठला,अभिषेक चौबे के निर्देशन में सउनि. तीरथ तेकाम, सउनि मनसुख साहू, प्रधान आरक्षक राजेश, दिवाकर ओझा, अजय यादव, रामेश्वर सिंह, राहुल मिश्रा, नन्दकिशोर, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, अमरजीत, शिशिर पाण्डेय, शुभम जैन, राजू मार्को की जुआ फड़ को पकडने में अहम भूमिका रही है।