अभाविप कटनी ने रंगोली बना कर किया मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक

मधयप्रदेश विधानसभा चुनाव आगमी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कटनी की छात्रा कार्यकर्ताओं ने कटनी के व्यस्ततम मार्ग लक्ष्मीबाई तिरहा में हाथ की उंगली पर वोट की रंगोली चित्रण बना कर मतदाताओ को वोट के प्रति जागरूक करने की अनोखी पहल की है, रंगोली के माध्यम से मतदान करने प्रोत्साहित किया होने वाले 17 नवम्बर को मतदान करने वोट की आकृति का चित्रण बना के वहा मौजूद सभी से अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और 17 नवंबर को मतदान शत प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने एवम अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित किया, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके । मुख्य रुप से नगर मंत्री ज्योत्सना सोनी , सह मंत्री श्रेया निगम , इकाई मंत्री ओशी अग्रवाल , मानसी , सौम्या, तनु , दीक्षा , मुस्कान श्रीवास्तव , मुस्कान बड़ेरिया , राखी सूर्या एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING