मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन 5 नवंबर को

 

कटनी -विधानसभा निर्वाचन में जिले के मतदान के प्रतिशत को बढानें हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद तथा जिला पंचायत सी.ई.ओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशन में रविवार 5 नवंबर को विशाल साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे हम कटनी है, वोट करेंगे के तहत साइकिल रैली 5 नवंबर को प्रातः 6 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर विश्राम बाबा गेट , पी.डब्लयू डी कॉलोनी से होते हुए ग्राम पंचायत चौराहा से जागृति पार्क पहुचेंगी, जहां पर मतदाता शपथ का आयोजन किया जायेगा। रैली जागृति पार्क से पुनः प्रारंभ होकर माधवनगर गेट से मिशन चौक होते हुए चांडक चौक से घंटाघर होते हुए बरही रोड, स्टेशन तिराहा से सुभाष चौक, मिशन चौक होते हुए दुगाड़ी नाला के पास समाप्त होगी जिला पंचायत के सी.ई.ओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत ने समस्त विभाग प्रमुखों को अमले के साथ साइकिल रैली में सम्मिलित होने के निर्देश दिए है। साथ ही कटनी वासियों से मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत आयोजित इस रैली में अधिक से अधिक संख्या मे शिरकत करने की अपील की है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING