Search
Close this search box.

तीन किलो गांजे की खेप ले जाते आरपीएफ दस्ती दल ने युवक को मुड़वारा स्टेसन से पकड़ा

 

कटनी मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगते ही जिले की पुलिस एक्टिव मोड़ पर है वही रेल पुलिस आरपीएफ एवम जी.आर.पी पुलिस भी लगातार कार्यवाही में पीछे नहीं है प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे प्लेटफार्म पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान गांजा तस्कर को आर पी एफ के दस्ती दल द्वारा पकड़ा गया जिसके पास से 03 किग्रा गांजा बरामद किया गया जिसकी बाजारू अनुमानित कीमत लगभग 60000/आकी गई गांजा को जप्त कर NDPS Act के तहत अग्रिम कार्यवाही के लिए आर पी एफ स्टाफ ने GRP/katni को युवक को सौपा है बरहाल आरोपी मनीराम 27 वर्ष निवाशी जिला छतरपुर के विरुध ndps act के तहत कार्यवाही जीआरपी पुलिस द्वारा की गई आरोपी मनीराम रायगढ़ (ओडिशा) से बमेठी छतरपुर गाजे की खेप ले जा रहा था। जिसे RPF कटनी के दस्ती दल ने धर दबोचा। जो बीकानेर पुरी ट्रेन से कटनी मुड़वारा उतरा था।

सराहनीय भूमिका में

निरीक्षक RPF कटनी अनिल कुमार
दीक्षित के निर्देशन में उप निरीक्षक ओ. पी.गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक एस.के बघेल प्रधान आरक्षक शिवराम शर्मा आरक्षक विनय कुमार ने कार्य को अंजाम दिया।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]

कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज, राजस्व तथा वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त किए बिना शासकीय भूमि से मिट्टी और मुरुम उत्खनन और परिवहन की अनुमति देने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस तीन दिन के भीतर जवाब देने किया निर्देशित

ग्रेट सेपरेटर पुल के कार्य के चलते मूंगाबाई कालोनी के रास्ते से निकलने,छपरवाह, मुंगाबाई कालोनी के लगभग एक दर्जन गांव के लोग प्रभावित,जरासी बारिश से रास्ते में बन रहे पुल के पिलर की फिसलन भरी मिट्टी से हो रहे चोटिल

कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज, राजस्व तथा वन विभाग से अनापत्ति प्राप्त किए बिना शासकीय भूमि से मिट्टी और मुरुम उत्खनन और परिवहन की अनुमति देने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस तीन दिन के भीतर जवाब देने किया निर्देशित

ग्रेट सेपरेटर पुल के कार्य के चलते मूंगाबाई कालोनी के रास्ते से निकलने,छपरवाह, मुंगाबाई कालोनी के लगभग एक दर्जन गांव के लोग प्रभावित,जरासी बारिश से रास्ते में बन रहे पुल के पिलर की फिसलन भरी मिट्टी से हो रहे चोटिल

SANSKRITIIAS , IAS COACHING