



कटनी।।नवरात्रि के प्रथम दिन के अवसर पर दिनांक 15/10/10 को विद्यालोक फाउंडेशन ने गोल्डन सिटी एक्सटेंशन में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें कटनी में प्रथम बार इस शहर में बीएमडी मशीन से निशुल्क जांच की गई इस शिविर के माध्यम से सैकड़ो लोग लाभान्वित हुए शिविर में डॉक्टर पैरिटो सोनू ,डॉक्टर अभिषेक चौरसिया ,डॉक्टर शैलेंद्र गौतम, dr. काशी प्रसाद ,डॉक्टर रैकवार द्वारा अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की निशुल्क शिविर के माध्यम से मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को चिन्हित किया गया इस मरीज जो मोतियाबिंद से पीढ़ित है उन मरीजों का गीता गुप्ता हॉस्पिटल बरगवां में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा शिविर में आने वाले लोगो का ब्लड प्रेशर,शुगर एवम अन्य जांच और दवा का निशुल्क वितरण किया गया विद्या लोक फाउंडेशन हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहता है।