“महापौर प्रीति सूरी का अवैध कॉलोनी निर्माण पर बड़ा एक्शन”  मौके पर पहुंचकर दिए सख्त निर्देश

कटनी। नगर में अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एक्शन मोड में आ गई हैं। नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में नगर में अवैध कॉलोनी अथवा निर्माण कार्य न होने दिया जाए।

सोमवार को रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीर गंज क्षेत्र में अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत मिलने पर महापौर ने तत्काल अधिकारियों के दल के साथ स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण पाए जाने पर उन्होंने आरआई एवं पटवारी से खसरा और नक्शे की जानकारी लेकर विधिसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि नगर के व्यवस्थित और नियम बद्ध विकास के लिए यह जरूरी है कि अवैध गतिविधियों पर रोक लगे। नियमों की अनदेखी कर कॉलोनी विकसित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को वार्डों में नियमित निरीक्षण करते हुए सतत निगरानी के निर्देश भी दिए।

महापौर ने नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी बहकावे में आकर अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, जिससे उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके। नगर निगम द्वारा इस दिशा में जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य  सुभाष शिब्बू साहू, डॉ. रमेश सोनी, गोविंद चावला, वार्ड पार्षद विनोद लाला भुट्टू यादव, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, विजय डब्बू रजक एवं उपयंत्री जे.पी. बघेल सहित निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING