



कटनी कल धार जिले में हुई ह्रदय विदारक चाइनीस मंझे से मासूम की मौत की घटना के बाद कटनी जिला प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए कटनी जिले में संचालित पतंग की दुकानों में चाइनीज मंझे को लेकर जांच के निर्देश दिए है।
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को चाइनीस मंझे की बिक्री को लेकर जिले की संचालित पतंग दुकानों में जांच करने निर्देशित किया है।
बहरहाल इस संदर्भ में कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा द्वारा सिल्वर टाकीज स्थित शर्मा पतंग की दुकान में चाइनीज मंझे को लेकर जांच की इस दौरान सिटी कोतवाली प्रभारी अशीष शर्मा अपने दलबल के साथ जांच के साथ मौजूद रहे। जांच टीम को सिल्वर टाकीज स्थित शर्मा पतंग की दुकान में किसी भी प्रकार के चाइनीस मंझे नहीं मिले दुकान संचालक को सख्त हिदायत देते हुए जांच दल ने कहा है किसी भी प्रकार के चाइनीस मंझे की बिक्री ना करे नही तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।