“वीर सावरकर वार्ड में 32 लाख रुपये की लागत से होंगे नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य” महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की उपस्थिति में भूमिपूजन संपन्न, नागरिकों ने जताया आभार

कटनी, 18 मई: नगर निगम प्रशासन द्वारा आगामी वर्षा ऋतु में जलप्लावन की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वार्डों में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु व्यापक स्तर पर नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं।

वीर सावरकर वार्ड में रविवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की उपस्थिति में लगभग 32 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित नाली और पुलिया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। भूमिपूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य अरुण कुमार भट्ट द्वारा सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ. रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, जय नारायण निषाद, श्रीमती बीना बैनर्जी, वार्ड पार्षद राजेश भास्कर, श्रीमती शकुंतला सोनी, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, समाजसेवी अजय सरावगी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महापौर श्रीमती सूरी ने संबोधन में बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग एवं पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में नगर में सतत विकास कार्य जारी हैं। इस परियोजना के अंतर्गत श्रीमती ममता अग्रवाल, नवीन भसीन सहित अन्य स्थानों पर नाली निर्माण हेतु 27.98 लाख रुपये तथा संत रविदास नगर में पुलिया एवं नाली निर्माण हेतु 4 लाख रुपये की लागत स्वीकृत की गई है। इन कार्यों से क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान होगा और यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।

वार्ड पार्षद राजेश भास्कर एवं वार्डवासियों ने इस विकास कार्य के लिए महापौर एवं निगम प्रशासन का आभार जताया। स्थानीय नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर महापौर श्रीमती सूरी और पार्षद श्री भास्कर का स्वागत किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर निगम के उपयंत्री  अश्विनी पाण्डेय, निर्माण एजेंसी के ठेकेदार तथा गणमान्य नागरिक रघुनाथ गौर, जयराम छाबड़ा, सुषमा भट्ट, शारदा जैन आदि की विशेष उपस्थिति रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING