बरही विजयराघवगढ़ क्षेत्र में बोर खनन कारोबारी दे रहे कलेक्टर के आदेश को खुली चुनौती ग्रामीण क्षेत्रों में दिन रात हो रहा नल कूप का खनन स्थानीय प्रशासन कर रहा कार्यवाही करने से परहेज

मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही व विजयराघवगढ़ तहसील क्षेत्र में इन दिनो (नल कूप) बोर खनन कार्य में संलिप्त कारोबारी जिलें के मुखिया के आदेश को दरकिनार करते हुए क्षेत्र में बेहिचक बोर खनन कार्य को अंजाम देने में लगे हुए हैं बता दें कि बढ़ रहे तापमान वा भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र का जल स्तर लगातार नीचे की ओर जा रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर दिलीप यादव द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए क्षेत्र में बोर खनन कार्य पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन क्षेत्र के बोर खनन कारोबारी जिला कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए क्षेत्र में मनमानी तरीके से बेहिचक दिन व रात बोर खनन कार्य को अंजाम देने में लगे हुए हैं जानकारों की माने तो भीषण गर्मी का सीजन बोर खनन कारोबारियों के लिए एक सुनहरा मौका होता है जहां खेतों में लगी फसल कट जाती है और खेत की मिट्टी सुखी होने के कारण भारी भरकम मसीने खेतों में फंसती नही है इतना ही नही बड़े ही आसानी से जहां मन पड़ा वहां मसीनो को पहुंचा दिया जाता है और किसान से मोटी रकम ऐंठ कर उनके मन मुताबिक स्थान पर बोर खनन कर दिया जाता है

सूत्रों की माने तो क्षेत्र में बोर खनन कार्य को अंजाम देने वाले माफिया इन दिनो सारी हदें पार कर कई परत रुपयों की कमाई करने में व्यस्त हैं मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र में थोक के भाव फैले दलालों वा एजेंटो द्वारा दिन में क्षेत्र का भ्रमण कर आर्डर लिया जाता है वहीं मौके पर दिन में दलालों द्वारा प्वाइंट भी देख लिया जाता है जिसके बाद माहौल देखते हुए कड़ी दोपहरी में व रात के अंधेरें में भारी भरकम मशीनों को मिले हुए आर्डर वाले मौके पर पहुंचा दिया जाता है जिसके बाद बेहिचक धरती का सीना चीरते हुए भारी भरकम मसीनो से बोर किया जाता है इतना ही नही इधर तथा कथित अपराधी प्रवत्ति के एजेंट वा दलालों द्वारा चार पहिया वा दो पहिया वाहनों के माध्यम से तिराहों चौराहों में बैठ कर पूरी रात निगरानी की जाती है उधर लगातार एक के बाद एक प्वाइंट को अंजाम देकर सुबह होते ही मशीनों को अपने स्थान पर ला कर खड़ा करा दिया जाता है

दरअसल बोर खनन कारोबारियों द्वारा इन दिनो ग्राहकों से शासन प्रशासन के नाम पर भी तय कीमत से ज्यादा रुपयों की मांग की जाती है जो एक गंभीर सोचनीय विषय है

जिला कलेक्टर से जनापेक्षा है की संबंधित मामले को गम्भीरता से लेते हुए बोर खनन कार्य पर प्रतिबंध के बाद भी कार्य को अंजाम देने वाले कारोबारियों को चिन्हित कर उनके ऊपर वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रीय माफिया उक्त आदेश की अवहेलना करने से परहेज करें

बरही से नीरज तिवारी

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING