सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयासों से कटनी को मिला केन्द्रीय विद्यालय, महापौर ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

कटनी, 17 मई भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा के सतत प्रयासों से जिले को एक नई सौगात मिली है।नवीन केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना। यह विद्यालय नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय भवन में संचालित किया जाएगा, जिसकी व्यवस्थाएं शीघ्र मूर्तरूप लेंगी।

शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आयुक्त नीलेश दुबे, पार्षद श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, ओमेंद्र ओमी अहिरवार, केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी नंबर के प्रभारी प्राचार्य  पंकज कुमार जैन एवं जय नारायण तिवारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ विद्यालय भवन का संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई कि विद्यालय संचालन के लिए 7×7 मीटर क्षेत्रफल वाले न्यूनतम 15 कक्षों की आवश्यकता है। भवन में कमरों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, पेयजल, शौचालयों की मरम्मत व अन्य सुविधाओं के विकास कार्य प्रगति पर हैं। महापौर ने सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा सके।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की सुविधा हेतु महापौर श्रीमती सूरी ने एक वाटर कूलर प्रदान करने की भी घोषणा की।

यह पहल न केवल जिले के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक बड़ा अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें महानगरों जैसी सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING