ब्रेक फेल होने से ओमनी कार पेड़ से टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम जुहला के पास आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक ओमनी कार के ब्रेक फेल हो जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ओमनी कार में चालक के अलावा रमेश बर्मन, उषा बर्मन और 10 वर्षीय परी बर्मन सवार थे। सभी घायलों का संबंध जिला उमरिया के ग्राम हरदी से है। हादसे के बाद स्थानीय निवासी और रोशन नगर के एक जन शिक्षक ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को तत्काल अपनी कार से शासकीय जिला अस्पताल, कटनी पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के ब्रेक फेल हो जाने के चलते वाहन अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधा पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING