कार में भरकर ले जा रहा था 16 पेटी अवैध शराब, कुठला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

कटनी।पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में समाज को नशामुक्त बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले भर में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना कुठला प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में 28 अप्रैल 2025 की रात कुठला पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कार क्रमांक MP21CA3027 में भारी मात्रा में अवैध शराब चाका बायपास से ट्रांसपोर्टनगर की ओर परिवहन की जा रही है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त कार को चाका ओवरब्रिज के पास पकड़ा। पुलिस को देखकर चालक ने भागने का प्रयास किया, किंतु पीछा कर वाहन को रोक लिया गया।

कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम संगम गुप्ता उर्फ वेदान्त गुप्ता (पिता सुभाष कुमार गुप्ता, उम्र 23 वर्ष, निवासी नई बस्ती गांधीगंज, थाना कोतवाली, कटनी) बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसकी डिग्गी से 16 पेटियों में भरी कुल 800 पाव देशी प्लेन एवं लाल मसाला शराब (कुल 144 लीटर) बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 77,000 रुपये है। साथ ही मीडिया लिखी हुई टाटा मांजा कार जिसकी कीमत लगभग 5,00,000 रुपये बताई गई, भी जप्त की गई। कुल जप्ती की राशि लगभग 5,77,000 रुपये है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब उसे कन्हवारा बायपास पर अज्ञात व्यक्ति से दी गई थी, जिसे वह पवन और सौरभ के कहने पर गाटरघाट कटनी पहुँचाने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना कुठला प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के साथ उप निरीक्षक सौरभ सोनी, के के सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, बालकृष्ण तिवारी एवं मनोज सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING