



कटनी। प्रवीण पाराशर/
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार को तेज आंधी-तूफान के दौरान माधव नगर थाना क्षेत्र के पड़रवारा स्थित एमएसडब्ल्यू (MSW) कचरा प्रबंधन प्लांट पर बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में काम कर रही एक महिला और उसका छोटा बच्चा कचरा बीनते समय हादसे का शिकार हो गए। मिल जानकारी के मुताबिक अचानक तेज आंधी आई और कचरा प्लांट का अस्थाई शेड भरभराकर गिर पड़ा। शेड के नीचे दबने से महिला और बच्चे को गंभीर चोटें आईं। जिन्हे आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में गीताबाई 40 वर्ष और इबराज वंस्कर 10 की मौत होना बताई गई जो अमीरगंज के चांदमारी मोहल्ला निवासी बताए जा रहे हैं
हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सवाल उठ रहे हैं सुरक्षा इंतजामों पर
इस हादसे ने कचरा प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्लांट में काम करने वाले मजदूरों के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। तेज आंधी जैसी प्राकृतिक आपदा के समय भी कोई आपातकालीन व्यवस्था नहीं थी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग भी जोर पकड़ने लगी है।
प्रशासन ने क्या कदम उठाए
हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।