स्टेशन सलाहकार समिति, कटनी जंक्शन की प्रथम बैठक सम्पन्न, यात्री सुविधा हेतु लिए अहम निर्णय

कटनी। 24 अप्रैल 2025, गुरुवार को सायं 05:00 बजे स्टेशन प्रबंधक कक्ष, कटनी जंक्शन में नवगठित स्टेशन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ सभी मनोनीत सदस्यों एवं स्टेशन पर्यवेक्षकों के परिचय के साथ हुआ।

बैठक में स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं उन्हें और अधिक बेहतर बनाने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के दौरान प्राप्त सुझावों एवं मुख्य बिंदुओं को लिपिबद्ध कर मंडल कार्यालय को प्रेषित किया गया, जिससे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जा सके।

इस बैठक में समिति के संयोजक एवं स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे के साथ समिति सदस्यगण  एमजेएस लांबा, विनोद शर्मा, कमल केशव मोहनानी एवं महिला सदस्य श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

स्टेशन पर्यवेक्षकगण संजय कुमार, दिलीप भसानी, धीरेन्द्र दाहिया एवं बी. पी. सिंह ने भी बैठक में सहभागिता की।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING