“प्राचीन धर्मसागर तालाब के पुनर्जीवन की ओर कदम – प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सौंदर्यीकरण कार्यों का किया शुभारंभ”

कटनी जिले के ग्राम पड़ुआ स्थित एक हजार वर्ष प्राचीन धर्मसागर तालाब अब और भी निखरेगा। जल संरक्षण के महा-अभियान ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत तालाब के व्यापक सौंदर्यीकरण कार्य का आज प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा व परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विधिवत शुभारंभ किया।

इस ऐतिहासिक पहल में उनके साथ विधायक  संजय सत्येन्द्र पाठक, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी ने तालाब की सफाई में श्रमदान कर इस पुनीत कार्य की शुरुआत की।

करीब 50 लाख 16 हजार रुपये की लागत से तालाब की मेढ़ सुदृढ़ीकरण, पार्क निर्माण, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, घाट मरम्मत, विद्युत सज्जा और वृक्षारोपण जैसे कार्य किए जाएंगे। यह पहल न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्र के भूजल स्तर को भी बेहतर बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।

मंत्री श्री सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि इस अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाएं, ताकि यह प्राचीन धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए जल, जीवन और संस्कृति की प्रेरणा बन सके।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING