ओवर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या, 50 वर्षीय व्यक्ति ने दी जान – कारणों की जांच में जुटी रंगनाथ पुलिस

कटनी जिले के थाना रंगनाथ नगर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब विकास गुप्ता हॉस्पिटल के सामने बने ओवर ब्रिज से एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही थाना रंगनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान अतुल सिंघानिया के रूप में बताई जा रही है, जो कटाए घाट स्थित कृष्ण धाम कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है और उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

रंगनाथ थाना प्रभारी के अनुसार, आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। इस दर्दनाक घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING