



कटनी- माधवनगर पुलिस ने मोटर सायकल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को जिला उमरिया से गिरफ्तार कर चोरी की गई हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल कीमती लगभग ₹50,000/- बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी, जो कटनी जिले में मजदूरी के उद्देश्य से आए थे, घटना को अंजाम देने के बाद उमरिया भाग गए थे। माधवनगर पुलिस ने सूझबूझ से कार्य करते हुए उमरिया तक पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 11.04.2025 को रात लगभग 09:30 बजे फरियादी सौरभ दास निवासी संजय नगर, माधवनगर अपनी हीरो पैशन प्रो (MP21 ML 6703) मोटरसायकल शनि चौक पर अपने मित्र के घर के बाहर खड़ी कर अंदर गया था। जब वह करीब 11 बजे बाहर आया तो उसकी मोटरसायकल गायब थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 336/25, धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगालकर, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से संदेहियों की पहचान कर उन्हें उमरिया से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों भूपेन्द्र सिंह (27) और निरंजन सिंह (32), दोनों निवासी ग्राम करौंदी, थाना कोतवाली, जिला उमरिया ने अपराध स्वीकार किया।
चोरी की वजह:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दाल मिल में कार्यरत थे और घर लौटने के लिए उनके पास वाहन खरीदने हेतु धन नहीं था। इसीलिए उन्होंने चोरी की योजना बनाई और शनि मंदिर के पास से मोटरसायकल चुराकर निकल पड़े, लेकिन वाहन खराब हो जाने पर जंगल में छोड़कर भाग गए।
महत्वपूर्ण भूमिका:
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सउनि यज्ञ नारायण सिंह, प्रआर आकेश तिवारी, आरक्षक अनूप सिंह, राघवेंद्र राजपूत, लोकेन्द्र सिंह, उमाशंकर तिवारी एवं विनोद विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।