



कटनी।(प्रवीण कुमार पाराशर)प्राइवेट स्कूलों में फीस और पुस्तकों को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद कटनी जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सख्त रुख अपनाया है। शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया है,जो लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर रहा है।
शुक्रवार को जांच दल ने दो प्रमुख निजी विद्यालयों नेचर्स स्कूल और डीएवी कैलोरीज स्कूल का औचक निरीक्षण किया इस दल में तहसीलदार दिलीप तिवारी, बीईओ श्रीमती तनुश्री जैन, सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरि और शिक्षा प्रभारी विवेक दुबे शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालयों में पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारी की वास्तविक स्थिति से तुलना की। इसमें पुस्तकों, गणवेश और विद्यार्थियों से ली जा रही फीस का विस्तृत सत्यापन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर, उनके बैग में रखी पुस्तकों से भी जानकारी की पुष्टि की गई।
जांच दल ने यह भी देखा कि क्या विद्यालय द्वारा संचालित पुस्तकें, फीस संरचना और गणवेश संबंधी सूचनाएं सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई हैं या नहीं। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी चर्चा कर वस्तुस्थिति को समझा गया।
जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई लगातार जारी
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने स्पष्ट किया है कि शासन के निर्देशों का पालन हर हाल में कराया जाएगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई से जिले के निजी स्कूलों में हड़कंप मच गया है