



कटनी।बस स्टैंड चौकी पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब और डीजल के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। बुधवार को की गई छापामार कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी के ठिकाने से 200 पाव देशी प्लेन शराब और 60 लीटर डीजल जब्त किया।
थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशीष शर्मा के निर्देशन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, 9 अप्रैल 2025 को गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खटीक मोहल्ला, कैलवारा फाटक निवासी गोपाल सोनकर (पिता–हीरा सोनकर, उम्र–35 वर्ष) अवैध रूप से शराब और डीजल का संग्रहण कर रहा है।
सूचना के आधार पर दबिश दी गई, जहां से 200 पाव देशी प्लेन शराब (अनुमानित कीमत ₹20,000) और 60 लीटर डीजल (अनुमानित कीमत ₹6,000) बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
कार्रवाई में इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक दीपेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज पाण्डेय, आरक्षक अनमोल सिंह एवं बाल गोविंद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।