पवई में वॉइस ऑफ मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा का भव्य स्वागत, राकेश पाठक बने जिला अध्यक्ष

पन्ना पवई/अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठन वॉइस ऑफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काले के निर्देश पर पन्ना जिले के वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा को मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति के बाद पहली बार 4 अप्रैल 2025 को दीपक शर्मा मां कलेही देवी की नगरी पवई पहुँचे, जहाँ पत्रकारों द्वारा स्थानीय विश्रामगृह में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

समारोह में पत्रकारों ने उन्हें पुष्पमालाएं, रोली-तिलक, शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत भाषणों के माध्यम से उपस्थित पत्रकारों ने दीपक शर्मा को बधाई दी और पत्रकारिता से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व संगठन की दिशा में अपेक्षित कार्यों पर विचार साझा किए।

इस मौके पर पवई नगर के पत्रकार राकेश पाठक को पन्ना जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी उपस्थित पत्रकारों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया और बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्चुअल माध्यम से सभी पत्रकार साथियों को संगठन के उद्देश्यों, योजनाओं और भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जिला अध्यक्ष राकेश पाठक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ पत्रकारों के हितों की रक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए पूरी सक्रियता से कार्य करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजित कुमार जैन, संतोष कुमार जैन, रविशंकर सोनी, संदीप खरे, अभिषेक अग्रवाल, बृजेश त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, चंद्र प्रताप सिंह, अनिरुद्ध खम्परिया, विनय शंकर सिंह, राम सिंह, प्रदीप मिश्रा, बालेंद्र पांडे, विनोद पाठक, प्रकाश पाठक, रोहिणी प्रसाद उपाध्याय, दिलीप सिंह, सत्यम पाठक सहित अनेक पत्रकार साथी मोजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अनूप शुक्ला द्वारा किया गया।

पन्ना (मध्य प्रदेश) संवाददाता: रामनरेश विश्वकर्मा

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING