



कटनी साधुराम स्कूल के जर्जर छज्जे के नीचे आधार कार्ड सुधरवाने बैठे बच्चो के अभिवावक कभी भी हो सकता है हादसा या बड़ी अनहोनी लेकिन जिम्मेदारों को नहीं है इससे कोई परवाह आपको बतादे की साधुराम हाई स्कूल के प्रांगण में आधार कार्ड सेंटर है।
जहा बड़ी संख्या में रोज आधार सुधरवाने बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों सहित पहुंच रहे हैं। मार्च माह के बाद सभी को आधार की जरूरत पड़ेगी इस वजह से आधार केंद्र में भारी संख्या में रोजाना भीड़ लग रही है। वही आधार केंद्र रूम के बाहर गैलरी में सीमेंट की सीट लगी हुई है जो कई जगह से क्षतिग्रस्त है।
लेकिन उसका सुधार कार्य नहीं किया जा रहा साथ ही सीमेंट के नीचे लगे लकड़ी के बत्ते खराब हो चुके हैं जो जर्जर स्थिति में लगे हुए है वह कभी भी टूट सकते हैं उसके नीचे लाइन लगा कर लोग अपना आधार सुधरवाने हेतु खड़े होते है। मार्च महीने में ही तेज हवाएं भी चलती है
लेकिन इसकी भी परवाह किसी को नहीं ये हवा से भी टूट सकते है जिससे आधार सुधारने आए अभिभावक और उनके साथ बच्चे भी दुर्घटना का शिकार हो सकते है लेकिन इस बात की ना तो नगर निगम के जिम्मेदारों को परवाह है और ना ही आधार केंद्र में काम कर रहे नोकर शाहो को बात करें तो सालों से यहां आधार कार्ड सेंटर है और बड़ी संख्या में लोग यहां अपना आधार सुधरवाने हेतु पहुंचते हैं।
घंटों लाइन में लगकर जब उनका नंबर आता है तब आधार अपडेट होता है जब तक वह गैलरी के छज्जे नीचे बैठे अपने आधार नंबर का इंतजार करते है। अब देखना यह होगा कि क्या आधार कार्ड सेंटर कहीं और लगवाया जाएगा या इसी आधार कार्ड सेंटर का सुधार कार्य कराया जाएगा। सवाल क्या जिमेदार जागेगे या नहीं।