बोर्ड परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री एवं प्रश्नपत्रों का वितरण शुरू..पांच बसों के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों की सामग्री हुई रवाना

कटनी।। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 25 फरवरी से संचालित होनें वाली हाई स्कूल एवं हायर सेंकेन्ड्री परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री एवं प्रश्नपत्रों का वितरण कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर कटनी से शुक्रवार को शुरू किया गया।

बतादे कि शुक्रवार को जिले के चार विकासखंडों क्रमशः बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ के 60 परीक्षा केन्द्रों को गोपनीय समग्री एवं प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया। जबकि शनिवार को विकासखंड कटनी एवं रीठी के 37 परीक्षा केन्द्रों की सामग्री एवं प्रश्नपत्रों का वितरण किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह ने बताया कि सभी प्राचार्याे को दो भृत्यों और दो ताले वाली दो बड़ी पेटियों के साथ समन्वयक केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में बुलाया गया था। जहां से इन्हे गोपनीय सामग्री एवं प्रश्नपत्रों का वितरण कर पांच बसों के माध्यम से अलग- अलग रूट में स्थित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों को प्रश्नपत्र एवं गोपनीय समग्री के साथ रवाना किया गया। जहां वे अपने नजदीकी पुलिस थाना मे गोपनीय सामग्री और प्रश्नपत्र जमा करेंगे।

इस दौरान परीक्षा प्रभारी एवं सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरि, बीईओ रीठी अनिल चक्रवर्ती, विवेक दुबे सहित अन्य शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING