बंगलौर से प्रयागराज जा रहा था परिवार सड़क हादसे का शिकार.. 407 वाहन और मिनी बस में भिड़ंत महिला की मौत, 13 घायल माधव नगर थाना क्षेत्र पीरबाबा बाईपास में हुई घटना

कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर बाबा जबलपुर बायपास रोड अग्रवाल ढावा के पास एक सड़क हादसे में आज दुपहर कर्नाटक से बेंगलुरु प्रयागराज जा रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन से मिनी बस की सीधी भिड़ंत हो गई मिनी बस में करीब 14 लोग सवार थे जिसमें 13 लोग घायल हुए है और एक वाणी नामक महिला की मौत हो गई है वही घायलों में श्री कृष्णा, सतीश कुमार,भारती ज्योति, वेणुगोपाल, वाणी, सतीश, लक्ष्मी नारायण, स्वर्णा, प्रशांत, केशव शर्मा ,गीता आर्य, सहित एक ड्राइवर और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को हाईवे एंबुलेंस 1033 से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING