



कटनी। दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से रफू चक्कर हो गए दो ठग इसी तरह विगत 1 साल पूर्व कोतवाली क्षेत्र के शेर चौक की घटना निकलकर सामने आई थी जिसमे ठगो ने एक बुजुर्ग महिला के साथ ठगी की थी एवम ठग अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए वहीं शहरी क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी वारदात निकलकर सामने आ रही है। बतादें कि दो दिन पूर्व कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम चाका में जेवर चमकाने के बहाने दो ठगों ने एक महिला को अपनी बातों में उलझाया और लगभग 90 हजार के जेवर चकमा देकर ले उड़े ठग परिवार ने पहले मौके से चंपत हुए ठगों को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन जब उनका कहीं अता पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी शिकायत कुठला थाने में दर्ज कराई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम चाका वार्ड क्रमांक तीन निवासी 35 वर्षीय भोले पिता राजेंद्र प्रसाद परोहा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि 13 फरवरी की शाम लगभग 5 बजे घर पर महिलाएं थी उसी दौरान दो अज्ञात युवक वहां आए और जेवर चमकाने की बात कहने लगे। उन युवकों की बातों में आकर पहले तो दो महिलाओं ने अपने जेवर साफ करवाए उसके बाद उनकी देखा देखी भोले परोहा के परिवार की एक महिला ने भी अपने सोने और चांदी के जेवर दोनों युवकों को साफ करने के लिए दिए। उन युवकों ने चांदी के जेवर साफ कर के महिला को दे दिए। महिला जब चांदी के जेवर अंदर रखने हेतु गई तो दोनों ठग सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, मोती की माला कीमत लगभग 90 हजार के जेवर लेकर चंपत हो गए। जेवर लेकर ठगों के चंपत हो जाने के बाद परिवार में पहले तो उन्हें काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जब उनका कहीं कोई पता नहीं चला तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर 120/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस तरह आपसे अगर कोई जेवर साफ करने के हेतु मांग रहा है तो उसे अपनी बातों में उलझा कर नजदीकी थाने की पुलिस को सूचित जरूर करें।