राज्य सरकार के नए नियमों से परेशान निजी स्कूल संचालक…..कल 30 जनवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल का आव्हान

कटनी। राज्य सरकार के नए नियमों से निजी स्कूल के संचालक परेशानी में आ गए। रजिस्टर्ड किराया नामा और मान्यता को लेकर लागू किये गए नए नियमों को लेकर निजी स्कूल संचालकों में रोष व्याप्त हो गया है।

जिससे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने राज्य सरकार के इन नियमों पर कड़ी आपत्ति जताई है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि नए नियम लागू होने की वजह से प्रदेश के हजारों स्कूल बन्द होने की कगार पर पहुंच गए हैं। जिससे बच्चों की शिक्षा पर भी असर पड़ेगा। असोसियेशन के अध्यक्ष डॉ डी के खरे ने बताया कि रजिस्टर्ड किराया नामा का नियम लागू होने से निजी स्कूल संचालकों को बेवजह आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके अलावा मान्यता को लेकर बनाये गए नियमों की वजह से कई तरह की दिक्कतें होंगी।

एसोसियेशन के डॉ लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार के नए नियमों के खिलाफ कल 30 जनवरी को पूरे प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों द्वारा हड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING