कटनी की बेटी और बेटे ने जिले का बढ़ाया गौरव… बने सहायक कोषागार अधिकारी व सहायक कराधन अधिकारी 

कटनी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 में कटनी की बेटी प्रिया सिंह गौतम का सहायक कोषागार अधिकारी एवं विशाल सिंह का सहायक कराधान अधिकारी के पद पर चयन हुआ है प्रिया सिंह एवं विशाल सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में तीनों परीक्षा पास करने में साफलता हासिल की है।

प्रिया सिंह

प्रिया सिंह जिले के रामकृष्ण परमहंस वार्ड बिलगवां की निवासी हैं । प्रिया सिंह गौतम ठाकुर स्व हृदय सिंह गौतम की नातिन पिता विजय सिंह गौतम की बड़ी पुत्री हैं पिता विजय सिंह गौतम खेती किसानी करते हैं प्रिया ने सहायक कोषागार अधिकारी के पद पर चयनित होने पर जिले का मान एवम गौरव बढ़ाया है । माता राधा सिंह गौतम पिता विजय सिंह गौतम ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की है। वहीं उनके भाई विशाल का एम.पी.पी.एस.सी. में सहायक कराधान अधिकारी के पद पर चयन हुआ है विशाल सिंह माता श्रीमती सरिता सिंह पिता सूबेदार मेजर धीरेंद्र सिंह ग्राम हाटी जिला सतना जो बिलगवां निवासी पूर्व सरपंच स्व. हृदय सिंह गौतम  के नाती हैं वहीं प्रिया सिंह गौतम  हृदय सिंह गौतम की पोती हैं दोनों ने जिले का नाम रोशन किया जिससे जिले वाशी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इसके अलावा उनके रिश्तेदार, मित्र खुशियां प्रकट कर बधाइयां दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में प्रिया सिंह एवं विशाल सिंह की सफलता पर विलगवां में शुभकामना संदेश बधाई के साथ ही हर्ष उल्लास का माहौल व्याप्त है । शुभ चिंतकों में डॉ सत्येन्द्र द्विवेदी , डॉ यशपाल सिंह , रिया सिंह गौतम , गौरव सिंह परिहार, बुआ सरिता फूफा मामा धीरेन्द्र प्रताप सिंह , मौसी रुक्मणि मौसिया वीरेन्द्र प्रताप सिंह मामा मणिभद्र सिंह बघेल, शुभम सिंह आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING