



कटनी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत का 57 वा प्रांत अधिवेशन कटनी में दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक होने जा रहा है ,जिस निमित्त अभाविप महाकौशल प्रांत के पुनः निर्वाचित प्रांत मंत्री माखन शर्मा का कटनी आगमन पर स्वागत किया गया , बतादे कि पुनः निर्वाचित प्रांत मंत्री कटनी में आयोजित हो रहे प्रांत अधिवेशन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर 76 वर्षों से छात्र हित व सामाजिक क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कार्यरत हैं। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस परम्परागत प्रांत अधिवेशन का आयोजन करने का सौभाग्य ऐतिहासिक , धार्मिक और औधोगिक महत्वता रखने वाले कटनी को प्राप्त हुआ है कटनी में यह 57वां प्रांत अधिवेशन का आयोजन होना हम सभी के लिए गौरवान्वित का अवसर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह प्रांत अधिवेशन विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करने के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी समान रूप से रचनात्मक कार्यों के माध्यम से उदाहरण स्थापित करता है ।
स्वागत मुड़वारा स्टेशन से होते हुए मैथली शरण गुप्त चौक,अहिंसा चौक,सुभाष चौक,झंडा बाज़ार,रूई मार्केट,शेर चौक,मिशिन चौक,बारंगवा होते हुए रानी दुर्गावती नगर में समापन किया गया ।रैली में विभाग संयोजक सीमांत दुबे, जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी,नगर मंत्री संजय कुशवाहा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।