फारेस्टर वार्ड के नागरिकों की पानी की समस्या का हुआ निराकरण महापौर प्रीति सजीव सूरी ने पाइप लाइन सुधार कार्य का किया औचक निरीक्षण

कटनी।महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मंगलवार को स्थानीय पार्षद सुनीता कमलेश चौधरी के साथ फारेस्टर वार्ड का औचक निरीक्षण किया बतादे कि फारेस्टर वार्ड के नागरिकों द्वारा शिकायत की गई थी कि हमारे नलों में पानी नहीं आ रहा जिससे पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मिली शिकायत की समस्या के निराकरण हेतु महापौर श्रीमती सूरी के निर्देश पर तत्काल पाइप लाइन का सुधार कार्य कराया गया साथ ही महापौर प्रीति सूरी ने निरीक्षण करते हुए अपने समक्ष पानी की सप्लाई लाइन चालू कराकर सभी के नलों का अवलोकन किया और सभी के घर में पर्याप्त पानी के साथ साथ वार्ड वाशियो की इस विकट समस्या का निराकरण किया गया।

इस दौरान मौजूद वार्ड वाशियो ने इस कार्य हेतु महापौर श्रीमती सूरी एवं स्थानीय पार्षद को धन्यवाद प्रेषित किया। अपने निरीक्षण के दौरान वार्ड में पर्याप्त सफ़ाई व्यवस्था नहीं मिलने पर महापौर श्रीमती सूरी ने संबंधित वार्ड दरोग़ा को फटकार लगाते हुए नालियों की नियमित सफ़ाई किए जाने के भी सख़्त निर्देश दिए गए।

श्रीमती संजय सूरी के निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी पार्षद सीमा श्रीवास्तव शकुन्तला सोनी उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव एवं वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING