अनुपूरक बजट में मुड़वारा विधानसभा को मिली कई सौगात मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने जताया….सभी का हृदय से आभार —संदीप जायसवाल विधायक मुड़वारा कटनी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल—— बीडी शर्मा  सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष—— जगदीश देवड़ा मंत्री वित्त विभाग—— राकेश सिंह मंत्री लोक निर्माण विभाग——– राव उदय प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री कटनी——-

कटनी…अनुपूरक बजट में मुड़वारा विधानसभा में मिली सौगात के स्वीकृत कार्यों की सूची ——

1.मंगल नगर झर्रा टिकुरिया एवं गायत्री नगर सिविल लाइन रेलवे ओवरब्रिज एवं दोनों को आपस में जोड़ना (आर. ओ. बी)
2. शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंच मार्ग (सीसी मार्ग)
3 घघरी खुर्द से शाहनगर मार्ग पर पुल
4 तखला फाटक पर आर. ओ. बी.
5 अमीरगंज पडरवारा फाटक आर. ओ. बी.
6 .मोहन घाट पर निर्माणाधीन पुल से आदर्श कॉलोनी के अंत तक मार्ग
7.शेष रिंग रोड निर्माण

8 जुहला से देवरा खुर्द से सड़क चौड़ीकरण 

9 राधा स्वामी सत्संग भवन से गुलवारा मोड तक रोड
10 . जगन्नाथ चौक से आजाद चौक की ओर ओवर ब्रिज के दोनों ओर 100 से 125 मीटर चौड़ीकरण
11.खिरहनी ओवर ब्रिज में गर्ग चौराहे से हीरागंज की ओर 100 से 125 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण
12. करहिया जोबी कला डबल गेट मार्ग
13.मड़ई से जुगियाकप मार्ग
14.कन्हवारा बायपास मार्ग
15.जरवाही पुल से भदोरा एवं बिछिया मार्ग
16.कटाएघाट से कैलवाराखुर्द तक पुल एवं सड़क—-

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING