एसपी कार्यालय कटनी के रेडियो विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक रचित बिल्थरिया कोन बनेगा करोड़पति के गेम शो के हाट सीट पर पहुंचे रचित ने पुलिस सहित जिले का बढ़ाया मान, पुलिस अधीक्षक श्रीरंजन के मार्गदर्शन में  कोन बनेगा करोड़पति के शो पर दिखाई प्रतिभा, आज टीवी पर दिखेंगे रचित 

कटनी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी के रेडियो विभाग में तैनात प्रधान आरक्षक रचित बिल्थरिया जो पुलिस विभाग से रिटायर्ड राजेंद्र बिल्थरिया के पुत्र है। उन्होंने कटनी पुलिस सहित पूरे जिले का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। प्रधान आरक्षक रचित ने सबसे बहुचर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेकर जिले सहित पूरे पुलिस डिपार्टमेंट के सामने एक मिसाल पेश कर दी है।

रचित ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं कटनी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन को दिया है। रचित ने कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने सवालों का जवाब देते हुए 640000 के सवाल तक पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि यह पहला अवसर है जब कटनी जिले के किसी व्यक्ति को कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

रचित की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया सहित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING