बीना रेल ट्रैक पर बड़ा हादसा ट्रेन से गिरने से दो युवक की मौत…., सूचना पर मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मी चौकी प्रभारी और हंड्रेड डायल पायलट यावर आए ट्रेन की चपेट में गंभीर रूप से हुए घायल……, बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर

बड़ी खबर

दमोह। बंडा से मजदूरी करने रायपुर जा रहे दो युवक बिलासपुर ट्रेन से रविवार देरशाम गिर जाने की सूचना पर उन्हें उठाने पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा एवम मौजूद हंड्रेड डायल पायलट यावर खान पिता हिदायत खान अचानक ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल उपचार हेतु 108 से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहा डॉक्टर के द्वारा उपचार के दौरान आनन-फानन में पुलिस फॉलो एंबुलेंस से तत्काल जबलपुर के लिए रेफर किया है। मिली जानकारी के अनुसार बंडा से रायपुर मजदूरी करने जा रहे नीरज पिता सुख सिंह उम्र 23 वर्ष और अभिषेक पिता कन्हैया लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी बंडा चलती ट्रेन से गिर गए थे. जिनकी मौत हो जाने पर स्थानीय पुलिस वा आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के द्वारा तलाश किया जा रहा था. तभी हिंडोरिया थाना क्षेत्र के करैया भदौली के पास दोनों शव पुलिस को बरामद होने पर शव को उठाने के दौरान लगभग रात 8 बजे तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन की टक्कर लगने पर एएसआई राजेंद्र मिश्रा और हंड्रेड डायल पायलट यावर खान गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा को ट्रेन की टक्कर लगने से लेफ्ट हाथ अलग हो गया और मौजूद हंड्रेड डायल पायलट को सिर और हाथ में गंभीर चोट आने पर उसे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था इसके बाद रेड क्रॉस/108 एंबुलेंस के माध्यम से पुलिस वाहन आगे लगाकर तत्काल उन्हे जबलपुर रेफर किया है. दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है जिनका इलाज जारी है. घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा. टीआई आनंद राज. टीआई दमोह देहात मनीष कुमार के अलावा और भी पुलिस अधिकारी कर्मियों को लगने पर वह भी जिला अस्पताल पहुंचे,जहा अस्पताल में भी देखने भीड़ उमड़ पड़ी।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING