हत्या का आरोपी, पुलिस अभिरक्षा से फरार मामले मे चार पुलिसकर्मी हुए निलंबित

रायसेन सेंडोरा। हत्या का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में चार पुलिस कर्मियों पर रायसेन पुलिस अधीक्षक ने की कार्यवाही प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या के आरोपी को सामान जप्त कराने ले गई थी पुलिस इस दौरान आरोपी लघुशंका के बहाने फरार हो गया पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने यह निलंबन की कार्यवाही है। निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में सेंडोरा चौकी प्रभारी पर्वत सिंह टेकाम सब इंस्पेक्टर प्रेमलाल कुरापे एएसआई संजीव त्यागी और आरक्षक रितेश पाठक का नाम सामने आ रहा है।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने तत्काल घटना स्थल निरीक्षण किया था उसके बाद ये पूरी कार्यबाही की गई वहीं हत्या के आरोपी को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग अलग दल टीम बनाई गई है। साथ ही मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया गया हैं जिससे जल्द ही भगोड़े आरोपी को पकड़ा जा सके।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING