रेल मनोरंजन गृह कटनी में शतरंज खेल का आयोजन… खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर शतरंज में जीते कई मुकाबले

कटनी। रेल कर्मचारियों एवम उनके परिवारों की ऊर्जा और उत्साह को बढ़ाने रेल मनोरंजन गृह कटनी में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बढ़ चढ़कर रेल कर्मचारियों के बच्चों में खेल प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया बहरहाल रेल मनोरंजन ग्रह में समय-समय पर मनोरंजन और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस श्रृंखला में अंडर-19 श्रेणी के बच्चों के लिए शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया इस पूरे आयोजन का नेतृत्व मनोरंजन ग्रह के सचिव एजाज खान एवं कोषाध्यक्ष धीरेंद्र दया सहित अन्य सदस्यों ने किया शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 02 नवंबर को किया गया 03 नवंबर को फाइनल मुकाबले के बाद सभी अथितियों के सम्मान के बाद खेल का समापन किया गया , कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर पी एन उपाध्याय,कल्याण निरीक्षक वी के माथुर,वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष एस एन शुक्ला , वरिष्ट खंड अभियंता संकेत अंकित ठाकुर,वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ एनकेजे टीआरएस शाखा के सचिव अशोक पाठक पीके दास, मनोरंजन गृह कटनी के सचिव एजाज खान ,कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र दहिया, सदस्य श्रीराम तिवारी , चंद्रेश कुमार , रतन निषाद , पुष्पेंद्र शर्मा ,ओमप्रकाश बर्मन , अवनीश दुबे , संजय सेन ,सुनील भामा , राहुल कुमार की उपस्थिति में सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING