



कटनी।शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु नगरपालिक निगम कटनी द्वारा निगम सीमान्तर्गत व्यवसाय कर रहें समस्त व्यापारियों एवम चाय पान के ठेले वालों कों नगरनिगम आयुक्त के निर्देश कि वह अपनी दुकान के कचरे कों डस्टबिन में ही डाले तथा दुकान में डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें साथ ही सड़क पर गंदगी व कचरा फ़ैलाते पाये जाने पर संबंधित व्यवसायी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी साथ ही अर्थदंड भी वसूल किया जावेगा,जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगें।निगमायुक्त नीलेश दुबे ने शहर के सभी नागरिकों से गंदगी ना फैलाने सहयोग की अपील की है।
Post Views: 134