उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री  इन्दर सिंह परमार पहुंचे कटनी….

कटनी। प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री  इन्दर सिंह परमार का गुरूवार 24 अक्टूबर को रात्रि 20173 – वंदेभारत एक्सप्रेस द्वारा कटनी आगमन हुआ । उच्च शिक्षा मंत्री श्री सिंह रेलवे स्टेशन कटनी से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों विधायक मुड़वारा  संदीप जायसवाल, विधायक बडवारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित जिला प्रशासन के अधिकारी , शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार खरे, सहायक प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह और शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात सहित विभिन्न विभागों के अफसरों ने मंत्री श्री सिंह का यहां आत्मीय अभिनंदन किया।

उच्च शिक्षा मंत्री शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे कार द्वारा व्हाया शाहनगर होते हुए पन्ना में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING