कुठला पुलिस दुर्गा पंडालों का जायजा लेने पहुंची दुर्गा पांडाल में माता की भक्ति में लीन कुठला पुलिस ने की मां की महाआरती

कटनी।थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे अपने बल के साथ क्षेत्र में दुर्गा स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं, पण्डालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए इन्द्रानगर स्थित दुर्गा पण्डाल में पहुँचे जहाँ पर अपने थाना स्टॉफ के साथ दुर्गा प्रतिमा की महाआरती में सम्मिलित हुए एवम आरती समापन के बाद कुठला पुलिस ने श्रद्धालुओं से ज्वारा एवं दुर्गा विसर्जन को लेकर चर्चा की, साथ ही चर्चा के दौरान बताया कि दिन में प्रतिमाओं का विसर्जन करे और रात्रि के समय में पण्डालों की खाली न छोड़े कोई व्यक्ति अवश्य पंडाल में रुके और पूरी तरह से वैरिकेटिंग की जाए करेंट एवं आग से बचाव के उपाय एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही क्षेत्र में शांति एवं सौहाद्र बना रहे इसकी भगवान से कामना की महाआरती में गणमान्य नागरिक, समस्त इन्द्रा नगरवासी एवं थाना कुठला का स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING