25 वर्षों से निरंतर पाठ्य सामग्री वितरित स्व. चंपादेवी सुहाने स्मृति में, सुहाने परिवार की पहल

कटनी। मातृज्योति आजाद चौक निवासरत राकेश सुहाने परिवार द्वारा पिछले 25 वर्षों से निरंतर स्व. हल्केलाल जी स्व. चंपादेवी सुहाने की स्मृति में पाठ्य सामग्री वितरित कर विद्यार्थियों को लाभांवित करने का एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है।

जिसमे विभिन्न शालायो के आर्थिक सहायता योग्य छात्र छात्राओं को इस वर्ष भी रजिस्टर, कापियां, पुस्तकें, स्टेशनरी किट की सहायता प्रदान की गई, बतादे की निशुल्क पाठ्य सामग्री सुहाने परिवार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है,इ

इस वर्ष शहरी, उपनगरीय व निकटतम क्षेत्र के 293 छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। परिवार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2000 से अभी तक कुल 1755 छात्र छात्राओं को लाभांवित किया जाता है, वितरित कार्यक्रम का समापन स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय धंतीबाई स्कूल में विशिष्ट अतिथियों एवं स्नेहजनो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, इस पुनीत कार्य में परिजन श्रीमती रानी सुहाने , प्रांजल सुहाने, प्रियांश सुहाने सहभागी है।

 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING