रेल आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत् एक भटकी हुई 10 वर्षीय नाबालिग बालिका को चाइल्ड केयर आवाज संस्था कटनी को किया सुपुर्द 

कटनी मुड़वारा स्टेशन पर शनिवार की सुबह गाड़ी संख्या 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस के कटनी मुंडवारा स्टेशन पहुंचने के बाद शिफ्ट इंचार्ज प्लेटफार्म ड्यूटी मे तैनात हेड कांस्टेबल आशीष कुमार को प्लेटफार्म नंबर 05 पर एक डरी सहमी बालिका जो नाबालिक थी अकेले घूमती हुई दिखाई दी। शंका होने पर सुरक्षा की दृष्टि से बालिका को चौकी लाया गया जिससे पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने अपना नाम ओमवती पिता चंद्रहँस उम्र 10 वर्ष रहवासी ओल्ड फ़रीदाबाद सेक्टर 29 पुरानी बसेलवा कालोनी हरियाणा बताया साथ ही बालिका ने अपने परिजनों के मोबाइल नंबर 9319783656 9818617042 बताए आरपीएफ पुलिस ने मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बालिका के परिजनों से घर से भागने का कारण पूछा तो भाई द्वारा थप्पड़ मारने का कारण और घर से भागना बताया आरपीएफ टीम की पूरी काउंसलिंग होने के बाद नाबालिक बच्ची को आरपीएफ के ASI भागचंद कोरी के द्वारा कटनी आवाज संस्था की कमेटी मेंबर कल्पना द्विवेदी एवम मनोज कुमार को सकुशल सुपुर्द करते हुए लिखित में लिया गया।

आवाज संस्था कमेटी सपर्क सूत्र 9785638160, मनोज कुमार 8956047813

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING