कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण करने वालों से किया आग्रह वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर पौधे के साथ फोटो करें अपलोड महाभियान में एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने कलेक्टर की जिले वाशियो से अपील

कटनी (7 जुलाई ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हो रहे व्यापक पैमाने पर पौधारोपण करने वालों से आग्रह किया है। कि वे रोपे पौधे के साथ वायुदूत अंकुर एप पोर्टल पर फोटो भी अपलोड करें।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कटनी वासियों से पौधारोपण के इस महाभियान से जुड़ने की अपील की है ।कलेक्टर ने कहा है कि पौधारोपण कर न केवल हम पर्यावरण को बचायेंगे ,बल्कि वानिकी करण में भी अपनी भूमिका निभाएंगे ।उन्होंने कहा कि पौधारोपण के इस नेक अभियान से सभी जुड़ें ।आप अपने परिजनों को लेकर माताजी के साथ भी सेल्फी लें और अभियान के अंतर्गत निर्धारित वेबसाइट पर भी चित्र अपलोड करें। ताकि इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे।

अंकुर एप पर ऐसे करें अपलोड

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वे एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण के साथ अपना फोटोग्राफ वायुदूत (अंकुर) मोबाइल एप पर अपलोड अवश्य करें। गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत (अंकुर) एप को डाउनलोड कर लेवें।एप डाउनलोड पश्चात प्रतिभागी अपनी इच्छा अनुसार भाषा हिन्दी,अंग्रेजी का चयन करें।नागरिक लॉगिन पर क्लिक करें।मोबाइल नम्बर दर्ज कर लॉगिन करें।पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओ टी पी प्राप्त कर वेरीफाई कर पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण करें।वेरीफिकेशन उपरांत नया वृक्षारोपण पर क्लिक करें।रोपित पौधे का फोटोग्राफ एप पर अपलोड करें।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING