



कटनी। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल ढीमरखेड़ा विकासखंड के प्रकृति की गोद मे बसे विशेष जनजाति बैगा बाहुल्य गांव कारोपानी में प्राकृतिक परिवेश के बीच नवनिर्मित भव्य और आकर्षक आंगनबाड़ी भवन में बैठकर यहां बच्चे अपनी पसंद के नैसर्गिक और मनोरंजक वातावरण में अच्छी शिक्षा और पोषण प्राप्त करेंगे। जनसहयोग और शासकीय राशि को मिलाकर करीब 18 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित यह आंगनबाड़ी भवन अपनी विशालता व भव्यता की वजह से संभवतः प्रदेश का पहला आंगनबाड़ी भवन है।
इसी आंगनबाड़ी केन्द्र का शनिवार को विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने लोकार्पण किया। इस मौके पर कलेक्टर अवि प्रसाद और जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लोकार्पण अवसर पर विधायक बड़वारा श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना लोगों को विकास की मुख्य धारा से जनजातीय समाज को जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए कारोपानी के आंगनबाड़ी भवन के भव्य स्वरूप को स्थानीय जनों के लिए एक बड़ी सौगात बताया। कार्यक्रम को इसके पहले जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, सरपंच द्रोपती बाई, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, बहादुर सिंह, प्रभारी एस.डी.एम विवेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस जीएस खटीक और तहसीलदार आशीष अग्रवाल मौजूद रहे।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि कारोपानी कटनी जिले के उन 11 गांवों मे शामिल है जो बैगा बाहुल्य है और जिनमे प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कई कार्य किये जा रहे है। कारोपानी के आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भी प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ही स्थानीय जनों की संस्कृति, परंपरा और भावनाओं के अनुरूप किया गया है। साथ ही परंपरागत तकनीक का भी प्रयोग किया गया है।
यहां के आंगनबाड़ी केंद्र को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने स्वयं गोद लिया है और वे यहां के बच्चों से समय-समय पर मिलने भी आते रहे हैं। यह आंगनवाड़ी भवन अपने खास स्लोपिंग रुफ पैटर्न पर बना है। भवन की पूरी आउट वाल स्टोन की है, भवन को इको फ्रेंडली बनाने के लिए खिड़की -दरवाजे बुडन के लगाये गये है। साथ ही बालकनी बांस की बनी है। इसके निर्माण में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भवन निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। इस आंगनबाड़ी केंद्र के भवन मे एक बड़ा हॉल, एक आफिस रूम, एक किचन, एक गेस्टरूम, अटैच लैटबाथ और एक एक्टिविटी रूम अटैच लैटबाथ बना है। पूरा भवन 1140 वर्ग फिट में निर्मित है।जबकि आंगनबाड़ी का पूरा परिसर 6000 वर्गफिट मे फैला है। जहां बच्चों के खेल कूंद के लिए झूले आदि लगाये गए है।