



कटनी- रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े मंगल नगर स्थित रेल पुल के पास सिमरोल नदी मे आज दोपहर एक युवक जिसकी उम्र लगभग 25 से 30 साल बताई जा रही है लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गयी मिली जानकारी के मुताबिक नदी की सफाई क़े लिए स्थानीय पार्षद द्वारा कर्मचारी लगाए गए थे उन्ही कर्मचारी क़े द्वारा लाश देखी गयी।
बहरहाल जिसकी सूचना तत्काल पुलिस क़ो दी गयी मोके पर पहुंची रंगनाथ पुलिस द्वारा लाश क़ो नदी से बाहर निकाला गया और शव का परिक्षण किया गया पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को पोटमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया बताया जा रहा की युवक की लाश कुछ दिन पुरानी हैं। जिस कारण चेहरे से युवक की पहचान नहीं हो पा रही इस दौरान पुलिस को कुछ ही दूर एक लावारिश हालत में बाइक मिली है। जिससे किसी घटना की आशंका जाताई जा रही हैं। फिलहाल थाना रंगनाथ पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही हैंl