



पन्ना – कहते है मेहनत सफलता की मोहताज नही होती है, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पन्ना जिले की साहू समाज की बेटी ने दरअसल मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी पीएससी 2021 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए है।
जिसमे पन्ना की आगरा मुहल्ला निवासी बेटी कु. प्रतीक्षा साहू ने सफलता अर्जित कर परिवार शहर और समाज का नाम रोशन कर दिया है। प्रतीक्षा का चयन प्रथम प्रयास में ही लिखा सेवा अधिकारी वित्त विभाग में हुआ है। जिसको लेकर राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू, संभाग मीडिया प्रभारी लखन साहू, जिला अध्यक्ष पन्ना काशीराम साहू, महासचिव मस्तराम साहू शिक्षक, पन्ना ब्लाक अध्यक्ष राजेश साहू एवं सेवानिवृत्त तहसीलदार रामहित साहू, द्वारका प्रसाद साहू, कार्तिक साहू, गोविंद साहू, राजेश साहू आदि ने पहुंचकर बिटिया प्रतीक्षा का शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पमाला पहनाकर भव्य सम्मान किया। प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने कहा कि यह सफलता केवल बिटिया को ही नही मिली है बल्कि समाज के उन होनहार बच्चो को भी सफलता है, जो उन्हे आगे बढ़ने की राह दिखाएगी, यह सफलता दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और लगन से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
बिटिया प्रतीक्षा एवं पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई। प्रतीक्षा ने बताया कि उनकी इस सफलता में परिवार जनों की अहम भूमिका है, इसके अलावा वह पीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को भी गाइड करेगी। प्रतीक्षा के पिता अनूप कुमार ने बताया कि परिवार के बड़े दादा कन्हैयालाल साहू और बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से दिन रात उन्नति मिल रही है। परिवार की प्रत्येक सफलता में मेरी पत्नी विनीता अहम भूमिका भी रहती है। इस दौरान मामा विजय साहू, रजनी साहू, राकेश साहू, डीपी साहू, सुमित साहू, अशोक साहू आदि परिवारजनों सहित सामाजिक पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
बहरहाल कु प्रतीक्षा साहू के पिता अनूप कुमार साहू सरस्वती शिशु मंदिर पवई में प्रधानाचार्य है एवं माँ श्रीमती विनीता गृहणी है। प्रतीक्षा ने कक्षा 12 वी तक पढ़ाई पन्ना शहर के सरस्वती शिशु मंदिर में की एवं पन्ना नगर स्थित शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में अध्ययन करते हुए वर्ष 2020 बीएससी स्नातक की पढ़ाई पूरी तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गई एवं लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीएससी 2021 की परीक्षा में सम्मलित हुई। प्री की परीक्षा में सफलता पन्ना में रहकर ही प्राप्त की। इसके बाद इंदौर जाकर मेंस की तैयारी की और सफलता प्राप्त कर साक्षात्कार में शामिल हुई और विगत दिनों आये नतीजों में उन्होंने लेखा सेवा अधिकारी के पद पर चयनित होने का अवसर प्राप्त किया है।