



कटनी सोमवार के दिन वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ जबलपुर मंडल अध्यक्ष एस एन शुक्ला एवं मंडल सचिव डीपी अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा कटनी एन.के.जे की पांचों शाखाओं का एक विशाल युवा सम्मेलन एवं नए युवा पदाधिकारियों का चयन कार्यक्रम रेल सामुदायिक भवन रेलवे स्टेडियम के पास ए.न.के.जे में आयोजित किया गया जिसमें पांचों शाखाओं के नव युवाओं का चयन किया गया।
बहरहाल कटनी शाखा में अध्यक्ष सचिन कुमार सचिव धर्मवीर कुमार टी आर एस शाखा में अध्यक्ष धर्मेद्र सिंह सचिव शुभम प्रजापति रानिग शाखा में अध्यक्ष रोहित राजपूत सचिव अभिषेक कुमार सिंह, डीजल शाखा अध्यक्ष नरेश मीना सचिव अनिरुद्ध सिंह C&W शाखा अध्यक्ष संजीव सिंह राजपूत सचिव राज हंस अध्यक्ष सचिव के पद में चुने गए।
वही इन्हीं के साथ सैकड़ो की संख्या में युवाओं को पदाधिकारी भी बनाया गया इस दौरान जबलपुर मंडल से चोकसे, अवधेश तिवारी के अलावा पांचों शाखाओं के अध्यक्ष,सचिव एवं समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में कटनी/एन के जे के नवीन युवा साथियों की उपस्थिति रही एवं सभी युवाओं में उत्साह देखा गया, सभी युवाओं ने सरकार से NPS रद्द कर OPS लागू करने की मांग पर जोर दिया।