



कटनी। बहोरीबंद बाकल के नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी के दादा जी का निधन आज गुरुवार की सुबह सात हो गया है। बावजूद इसके कृषि उपज मंडी पहरुआ पहुंच कर नायब तहसीलदार श्री द्विवेदी चुनाव सामग्री वितरण कार्य कर अपने दायित्यों का निर्वहन कर रहे हैं। कर्तव्यों के प्रति उनकी इस लगनशीलता की एस डी एम बहोरीबंद राकेश चौरसिया ने सराहना की है। लोकतंत्र के महापर्व के प्रति उनकी कर्तव्य भावना की प्रशंसा की है। साथ ही एस डी एम ने उनकी सुविधा के अनुसार नायब तहसीलदार श्री द्विवेदी को अंतिम संस्कार में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है।
Post Views: 132