



कटनी। कटनी शहर के लिए यह गौरव की बात है कि नगर के उदीयमान क्रिकेटर सुमित सिंह ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत के बाद मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम में जगह बना ली है और बी सी सी आई के द्वारा आयोजित होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश टीम के लिए आर्थोडॉक्स लेग स्पिनर के रूप में खेलेंगे सुमित सिंह जिले के पहले ऐसे खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए चुना गया है वे मघ्यप्रदेश की अंडर 16 टीम में खेला और उनका प्रभावशाली प्रदर्शन रहा।
2023-24 में BCCI द्वारा आयोजित किक्रेट U-16 विजय मर्चेर ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम से खेला, जिसमे सुमित ने 6 मैचो में से 36 विकेट निकाले। इस प्रदर्शन के आधार पर विजय मर्चेंट ट्राफी में इंडिया में 8 वे तथा मध्यप्रदेश में प्रथम बालर रेंक प्राप्त हुई इसके आधार पर ‘BCCI द्वारा U-16 के इंडिया कैंप सूरत में 26 दिन के लिये सुमित हवाई जहाज से आज भारी उड़ान
कटनी जिले से इतिहास में पहला क्रिकेटर खिलाड़ी है। जो इंडिया केम्प तक पहुंचा है।
(इनके कोच वी वी एस लक्ष्मण होगे)
2 thoughts on “जिले का बढ़ाया मान अपनी कड़ी मेहनत एवम लगन के बाद मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम में बनाई जगह BCCIकिक्रेट U-16 विजय मर्चेर ट्रॉफी में खेला प्रभावी प्रदर्शन से मिली जगह”
Congratulations Sumit ji
थैंक फॉर कमेंट्स