



कटनी चुनावी आदर्श आचार संहिता के चलते पूरे जिले में सघन जांच अभियान जिले की पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है इसी तारतम में पुलिस अधीक्षक जीआरपी सुश्री शिमला प्रसाद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को कटनी के मार्गदशन में थाना जीआरपी प्रभारी अरुणा वाहने के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन स्टेशन परिसर के अंदर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस दरमियानी चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आकाश मलिक पिता बब्बू मलिक उम्र- 25 साल निवासी शंकर टाकीज सराय मोहल्ला एवम दूसरा आरोपी मंजा सिंह राजपूत पिता मुन्ना सिंह राजपूत उम्र- 20 वर्ष निवासी न्यू बस स्टेंड मिले जिन्हे थाना लाकर पूँछताछ की गई दोनो आरोपियों ने चलित ट्रेनो मे लागातार चोरीयां करना स्वीकार किया जीआरपी थाने के तीन मामले के खुलासे में दो लेपटॉप एवम 19 मोबाइल फोन चोरी के आरोपियों से जीआरपी पुलिस ने बरामद किए है आरोपी अंशु मालिक से दो 2,59,999 रुपए का मसरूका बरामद किया तो वही आरोपी मंजा सिंह राजपूत से लेफ्टाफ एवम चार्जर कुल मसरुका कीमत 50 हजार जप्त किया दोनो आरोपियों के पास से कुल मसरुका 309,999 का मसरूक जप्त किया है पकड़े गए आरोपियों पर चोरी की धाराओं के तहत अलग अलग मामलो में प्रकरण दर्ज करते हुए दोनो आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।