



न्यूज़ वॉइस ऑफ इंडिया
कटनी में विगत पांच साल से बन रहे सबसे लंबे रेल ग्रेड सेपरेटर ब्रिज के निरीक्षण के लिए रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) मनोज अरोरा और पश्चिम मध्य रेल के डीआरएम कमल तलरेजा आज कटनी पहुंचे। उन्होंने एन.के.जे – कटंगी झलवारा से मझगमा रेलवे स्टेशन तक बन रहे डाउन ग्रेड सेपरेटर रेल ब्रिज का ट्रॉली से गहन निरीक्षण किया।
सूत्रों के अनुसार, कटंगी झलवारा से बीना-सागर मार्ग पर बनने वाला यह आधुनिक रेल ओवर ब्रिज लगभग पूरा हो चुका है। डाउन लाइन का कार्य लगभग समाप्ति के चरण में है और अप्रूवल के बाद यहां गुड्स ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया जाएगा, जिससे माल परिवहन में रफ्तार आएगी। मिली जानकारी के मुताबिक रेल सुरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा एवं जबलपुर डीआरएम कमल तलरेजा द्वारा झलवारा कटंगी रेलवे स्टेशन से मझगवा रेलवे स्टेशन तक रेल ट्राली से निरीक्षण किया गया।
वहीं, अप लाइन का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। इसके पूरा होते ही यात्री गाड़ियों की गति और समयबद्धता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान रेल सुरक्षा आयुक्त के साथ जबलपुर डीआरएम कमल तलरेजा, एरिया मैनेजर रोहित सिंह, कटनी स्टेशन मास्टर संजय दुबे, मुड़वारा वाणिज्य रेल प्रबंधक कृष्ण कुमार दुबे, कटनी AEN समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह ग्रेड सेपरेटर ब्रिज न केवल कटनी रेल मंडल का गौरव बनेगा, बल्कि माल एवं यात्री यातायात दोनों के लिए तेज़ और सुरक्षित कनेक्टिविटी का नया अध्याय जोड़ेगा।