शातिर चोर जंगल में छुपाकर कर रहे थे ट्रैक्टर की सौदेबाजी, पुलिस ने किया भंडाफोड़

 

कटनी/कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी के एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। शातिर चोरों ने किसान के घर के सामने से ट्रैक्टर चोरी कर उसे जंगल में छुपा दिया था। जैसे ही वे उसे बेचने की फिराक में जंगल से बाहर लाए, रीठी पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को ट्रैक्टर सहित रंगे हाथों धर दबोचा।

रीठी थाना निरीक्षक राखी पांडे ने बताया कि 3 मई 2025 को ग्राम बांधा निवासी फूलचंद पटेल पिता भरोसा पटेल, उम्र 64 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक MP 21 AB 0346 2 मई की रात उसके घर के सामने से चोरी हो गया है। शिकायत पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस को 17 मई को मुखबिर से एक सूचना मिली कि ग्राम पटोरी तिराहा थाना बाकल में एक व्यक्ति चोरी का ट्रैक्टर बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से ग्राम मंगेला निवासी संतोष पिता सुखदेव पटेल उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में संतोष ने बताया कि उसने यह ट्रैक्टर अपने साथी मनीष पटेल निवासी रैपुरा, जिला पन्ना के साथ मिलकर 2 मई को ग्राम बांधा से चोरी किया था। पुलिस से बचने के लिए ट्रैक्टर को ग्राम मंगेला के जंगल में छुपाकर रखा गया था। कुछ दिन बाद जब उसे बेचने का मौका नजर आया, तब वह ग्राहक की तलाश में पटोरी तिराहे पहुंचा था।

पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले में दूसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING