



कटनी, 17 मई – नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों की समीक्षा बैठक शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 की तैयारियों, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, विद्यालय भवनों की मरम्मत तथा आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की गई।
महापौर श्रीमती सूरी ने निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु के पूर्व विद्यालय भवनों की मरम्मत, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, शौचालय, पेयजल व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि छात्रों में हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों की दक्षता बढ़ाने हेतु नवाचारी शिक्षण विधियों को अपनाएं। स्मार्ट बोर्ड, एलसीडी प्रोजेक्टर, ICT टूल्स आदि का उपयोग करते हुए शिक्षण को रुचिकर बनाया जाए।
शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा दें – महापौर सूरी
महापौर ने सुझाव दिया कि छुट्टी के दिन भी नवाचार के प्रयोग किए जा सकते हैं, जिससे विद्यार्थियों को भरपूर समय व अवसर मिले। साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षक की भूमिका में प्रस्तुत करने जैसे प्रयोगों से उनकी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास हो सकेगा। विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
विद्यालय संचालन में अनुशासन अनिवार्य – आयुक्त दुबे
इस अवसर पर निगमायुक्त नीलेश दुबे ने सभी प्राचार्यों को विद्यालय संचालन में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व छात्रों की समय पर उपस्थिति, कक्षाओं का विधिवत संचालन, प्रयोगशालाओं की क्रियाशीलता तथा पाठ्यक्रम आधारित प्रायोगिक सामग्री की उपलब्धता अनिवार्य होनी चाहिए।
बैठक में प्राचार्य श्रीमती रूप भास्कर, श्रीमती सुमनलता, मनोज चौधरी सहित शिक्षकगण रिजवान हसन खान, मीना बहरे, नमिता दुबे, संजय वाजपेयी, शिवा वर्मा, मोहन प्यासी व अन्य की उपस्थिति रही।